
लालगंज आजमगढ़ लालगंज तहसील क्षेत्र के कटघर लालगंज निवासी डॉ गरिमा मौर्या पुत्री देवदत्त मौर्य का चयन आईआईएम जम्मू में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। उनके चयन पर क्षेत्रीय लोगों एवं शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी है।डॉ गरिमा मौर्या स्नातक और परास्नातक की डिग्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से की है।इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।गरिमा के पास दो भाई बसन्त और डॉ विजय कुमार और दो बहनें कृष्णा और श्वेता मौर्या है।चयन के बाद डॉ गरिमा मौर्या ने कहा कि माता,पिता और गुरुजनों के सहयोग से यह सफलता मिली है।