
फूलपुर आजमगढ़ डाला छठ के पर्व पर माँ के चढ़ावा के लिए फलों की दुकान सज गई है।दुकानों पर विभिन्न प्रजाति के 101 प्रकार के छोटे बड़े फल उपलब्ध है।ग्राहकों की दुकानों पर कतार लगी है सुप गन्ना दिया ढकनी आदि की दुकान लगी है,तो वही घाटों पर सजावट और लाइटिंग का कार्य नगर पंचायत द्वारा किया जा रहा है,वही एसडीएम फूलपुर सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी और सीओ अनिल कुमार वर्मा द्वारा घाटों का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश पुलिस बल और नगर पंचायत कर्मियों को दिया गया।एसआई दिनेश चन्द्र त्रिपाठी पुलिस बल के साथ भृमण कर सुरक्षा शान्ति बनाये रखने की ब्यवस्था में लगे है तो वही एंटी रोमियो टीम का नेतृत्व महिला एसआई प्रियंका तिवारी कर रही है,भीड़ भाड़ के स्थान पर शोहदों पर नजर बनाए हुए है।सीओ द्वारा पुलिस बल को निर्देश देते हुए कहा कि डाला छठ पर्व पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी।त्योहारों में खलल डालने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आयें।शांति पूर्वक त्योहार सम्पन्न कराने के लिए पीएसी पुलिस बल कर साथ भृमण करते रहे।