
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर उपजिलाधिकारी ने पराली जलाने को लेकर बैठक किया।इस दौरान उन्होंने पराली को सुरक्षित रखने और पुआल को गोवंश आश्रय केंद्र को दान देने के लिए किसानों से बात चीत और जागरूक करने के लिए कमेटी गठित किया।उन्होंने कहा कि पराली को किसान न जलाए,पराली को सुरक्षित रखे। गोवंश आश्रय केंद्र में पुआल दान करे जिससे पशुओं के लिए चारा की कमी न पड़े।पराली जलाने से खेत की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है।पैदावार पर इसका बहुत कम हो जाती है।किसानों को इसके लिए जागरूक करना जरूरी है।पराली जलाने की शिकायत मिलने पर सम्बंधित किसान के ऊपर कार्यवाई की जाएगी।इसके लिए टीम गठित की गई है,टीम गांव गांव जाकर प्रधान के माध्यम से किसानों के साथ बैठक करके जागरूक करेंगे और पुआल की व्यवस्था गोवंश आश्रय केन्द्र के लिए करेंगे।इस अवसर सहायक विकास अधिकारी कृषि शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी,कुलदीप यादव, चन्दकेश यादव,राजेन्द प्रसाद एसआई दयानन्द आदि लोग रहे।