
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के राघोपुर पुलिस चौकी में एक अधेड़ उम्र की महिला के साथ एक युवक द्वारा संबंध बनाते हुये वायरल वीडियो के बाद एसपी द्वारा कड़ा एक्शन लिया गया है, हालांकि यह वायरल वीडियो पुराना बताया जा रहा है, जनता न्यूज़ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, एसपी ने वीडियो वायरल होने के बाद मल्लावां कोतवाल अनिल कुमार सैनी और राघोपुर चौकी के इंचार्ज संजय राय को सस्पेंड कर दिया है, यह कार्यवाही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी की जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी द्वारा मंगलवार को की गई, कासिमपुर थाना प्रभारी अनिल सिंह को मल्लावां कोतवाली की जिम्मेदारी सौंप दी गई है, कासिमपुर थाने में और राघोपुर पुलिस चौकी में अभीं तक किसी को तैनात नहीं किया गया है, वहीं पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम को सौंप दी गई है, एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा बताया गया कि मल्लावा कोतवाली के राघोपुर पुलिस चौकी के परिसर का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था उस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र सिंह द्वारा की गई, जांच रिपोर्ट आने के बाद कोतवाल और चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है, पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम मार्तंड प्रकाश सिंह को सौंप दीगई है जो एक सप्ताह में जांचोंपरांत अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।