
फूलपुर आजमगढ़ प्रदेश सरकार के मंशानुसार मिर्जापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत जगदीशपुर में पंचायत भवन से ग्रामीणों की समस्त समस्याओं के निस्तारण का शत प्रतिशत प्रयास महिला प्रधान द्वारा किया जा रहा है सरकार द्वारा वर्षो से स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहद सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन बनाकर गाँव के ग्रामीणों को समस्त ऑनलाइन सुविधावों की सभी समस्याओं का निदान करने के लिए लाखों लाख रुपये खर्च कर रही है,फिर भी वर्षो बाद भी सरकार की मंशा पूरी होती नही दिख रही अधिकारियों की उदाशीनता के कारण सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सही रूप से क्रियान्वयन नही हो पा रहा सामुदायिक शौचालयों का सत प्रतिशत संचालन हो रहा तो पंचायत भवन बन तो गए है पर संचालन नही हो रहा ज्यादा तर कार्य प्रधान के घर या अन्य स्थल से हो रहे।जब कि प्रत्येक गांव में पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई है,और प्रतिमाह 6 हजार मानदेय सरकार पंचायत सहायकों को दे रही है,फिर भी सरकारी आदेश के क्रम में योजनाए संचालित नही हो रही है।आजमगढ़ जिले के मिर्जापुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत जगदीशपुर में पंचायत भवन से सरकार के आदेश के क्रम में योजनाओं का संचालन किया जा रहा है,महिला प्रधान निशा यादव के पति बृजभान यादव प्रतिनिध के रूप सरकारी योजनाओं का सही रूप से संचालित कराने का प्रयास में लगे है,सुबह गांव में विकास कार्यो साफ सफाई आदि का कार्य कराने के बाद दस बजे से पंचायत भवन पर आकर बैठ जाते है।और अधिनस्त सभी कर्मचारी उपस्थित होते पंचायत सहायक अनिता यादव कम्प्यूटर कक्ष में उपस्थित दर्ज करा देती है।वही एनम प्रतिभा राय पाँच आशा मीना,गीता यादव, कमलावती,ममता विश्वकर्मा, शालिनी यादव,यही नही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मिर्जापुर से एक डॉक्टर अखिलेश कुमार की भी उपस्थित रहती है।चूँकी मिर्जापुर ब्लाक का आखिरी गांव जगदीशपुर फूलपुर ब्लाक व तहसील की सीमा पर स्थित है और लगभग बारह हजार आबादी का यह गांव है,सो यहाँ डाक्टर से लेकर लेखपाल दिवाकर मिश्रा,सचिव सुरेन्द्र यादव,दस से पाँच पंचायत भवन पर बैठकर अगल बगल के गांव के ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण कर रहे है।डाक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि पंचायत भवन पर वर्तमान में शर्दी जुखाम बुखार सहित छोटी मोटी जरूरतों की दबा उपलब्ध है।वर्तमान समय में गांव से सर्दी जुखाम बुखार बदन दर्द के ही मरीज आ रहे है,जिनका इलाज किया जा रहा है।गम्भीर अवस्था में आने वाले मरीजो को उपचार के लिए सरकारी एम्बुलेंस मंगवाकर मिर्जापुर सीएचसी यह जिला अस्पताल भेज दिया जाता है।महिलाओं की समस्या के निस्तारण हेतु आशा एनम गांव में घर घर जाती है।गर्भवती महिला या जच्चा बच्चा की सुविधा के लिए एम्बुलेंस मांगकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मिर्जापुर या स्वास्थ केंद्र सरायमीर ले जाती है।ग्रामीणों को पूरी सुविधा देने का प्रयास स्वास्थ सम्बन्धी दिया जाता है।ग्रामीण मिठाई लाल यादव,महेंद्र विश्वकर्मा, जगदीश,मनोज,सीताराम अशोक पाण्डेय आदि ने बताया कि पंचायत भवन से हमे जन्म मृत्यू प्रमाण पत्र सहित अन्य नकल उपलब्ध हो जाती है साथ ही लेखपाल सचिव डाक्टर भी उपलब्ध हो जाते है।जिससे काफी समस्या का निस्तारण गांव में ही हो जाता है।सब मिलाकर सरकार के निर्देश का पूरी तरह पालन मिर्जापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत जगदीशपुर में देखने को मिल रहा है।