
(फरिहा) आजमगढ । दयालपुर ग्राम सभा में बाबा की कुटी राम जानकी मंदिर पर पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा द्वारा व क्षेत्र के सम्मानित लोगों के साथ मिलकर साफ-सफाई किया गया, मंदिर में फैले हुए घास व कूड़ा करकट को उठाकर के साफ किया, इस तरह के कार्यक्रम से ग्राम के लोगों में साफ सफाई के प्रति काफी उत्साह दिखा, लोगों ने कहा कि आप ने जितना काम किया, इससे ज्यादा हम लोग करके दिखाएंगे। इस अवसर पर कुछ समस्याओं को भी लोगों ने अवगत कराया, जिस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि उन समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। पूर्व मंत्री ने सभी लोगों के इस तरह के प्रयास की सराहना किया, और कहा कि इस बरसात में भीगते हुए लगातार लोग कार्य करते रहे, जो धन्यवाद के पात्र हैं, इस दौरान प्रमुख रूप से क्षेत्र के पिंटू प्रधान, अवधेश सिंह चौहान, रवि मिश्रा, राहुल विश्वकर्मा, धीरज गुप्ता, सूबेदार चौहान, छोटेलाल विश्वकर्मा, संजय मिश्रा, कुलवंत चौहान, जनार्दन चौहान सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे ।