
(फरिहा) आजमगढ़ । निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत ग्राम सुराई में अकेली मां व बेटी को देखकर घर में कुछ मनबढ़ घुस गए । और महिला के प्राइवेट पार्ट में छेड़खानी किए, और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी । पीड़ित महिला ने बताया की आज रात में मेरे घर में मेरे गांव का इंशाद, उसकी पत्नी सलमा और उसका पुत्र फरहान घर में घुस गए और मेरे पति को ढूंढने लगे जब वो न मिले तो हम लोगो को गंदी गंदी गालियां देने लगा और इंशाद मुझे बाथरूम में ले गया और मेरा मुंह बंद करके मेरे प्राइवेट अंग पर छेड़ छाड़ करने लगा और मेरे चिल्लाने पर भी हमें कोई बचाने नही आया और इधर ये मेरे साथ ये हरकत कर रहा था वहीं उधर उसकी पत्नी सलमा और बेटा फरहान मेरे घर की पेटी का ताला तोड़ कर 50 हजार रूपये और जेवर लूट ले गए है और जाते समय मुझे और मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी देने लगा और कहा जब तेरा पति आयेगा तो उसे भी मार देंगे वही महिला ने बताया की इससे पहले कई बार मेरे पति को मार पीट चुके है कई बार हम थाने पर भी आए लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई लेकिन इस बार जब हद हो गई तो हम लोग मजबूर हो कर इस बार फिर थाने पर प्रार्थना पत्र दिए है अगर इन लोगो पर अबकी कोई कार्यवाही नही हुई तो हम एसपी साहब के पास जायेंगे। आइए आपकी सुनवाते है की पीड़िता महिला ने क्या कुछ बाते कही है।