अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय पटेल मोड़ के समीप गुरुवार को अंश चिल्ड्रन हॉस्पिटल का विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन स्वास्थ्य अधीक्षक सौ शैय्या डॉ. दिनेश सिन्हा ने फीता काटकर किया। अस्पताल के शुरू होने से क्षेत्र के नवजात एवं छोटे बच्चों को अब अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेंगी। अस्पताल में आईसीयू, एनआईसीयू, वेंटिलेटर सहित बच्चों के इलाज से जुड़ी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। एमबीबीएस चिकित्सक डॉ. सईद मोहम्मद वामिक एवं डॉ. निगम सिंह की देखरेख में बच्चों का उपचार किया जाएगा। अस्पताल संचालक डॉ. यश प्रताप त्यागी (बीएएमएस) ने बताया कि अंश चिल्ड्रन हॉस्पिटल के खुलने से अब क्षेत्रीय लोगों को बच्चों के इलाज के लिए दूर के शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में बच्चों के प्राथमिक से लेकर गंभीर उपचार तक की सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा 24 घंटे चिकित्सा सेवा प्रदान की जाएगी। अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा बच्चों का बेहतर एवं सुरक्षित उपचार किया जाएगा। आयुष्मान हॉस्पिटल के डॉ. एस.आर. विश्वकर्मा ने कहा कि अंश चिल्ड्रन हॉस्पिटल बच्चों के लिए एक समर्पित एवं आधुनिक अस्पताल है, जो क्षेत्र में बाल चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उद्घाटन अवसर पर डॉ. हमीर सिंह, स्वास्थ्य अधीक्षक हरिश्चंद्र, गणेश दत्त दुबे, डॉ. एस.आर. विश्वकर्मा, प्रतीक पांडेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
