फूलपुर आजमगढ़ उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के प्रतिनिधि के लिए भाजपा के एक मात्र प्रत्याशी हनुमंत सिंह निर्विरोध चुने गए।उनके चुने जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष है। बृहस्पतिवार को चुनाव घोषणा के बाद उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया। मंगलवार को पर्चा दाखिल हुआ बुधवार को इसकी जांच प्रक्रिया शुरू की गई।जिसमें निर्विरोध चुना जाना तय हो गया था। निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार राजीव कुमार ने बताया कि कोई प्रतिद्वंद्वी के न आने पर हनुमन्त सिंह की निर्विरोध चुन लिया गया।बृहस्पतिवार को ब्लॉक मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक (भूमि विकास बैंक)के प्रतिनिधि के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई थी।इसमें भाजपा के हनुमंत सिंह द्वारा एक मात्र प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा गया था। चुनाव अधिकारी तहसीलदार राजीव कुमार ने बताया कि पर्चे की जांच के बाद परिणाम की घोषणा कर दी गई है।बैंक प्रतिनिधि चुने जाने पर हनुमंत सिंह ने कहा कि किसानों और सदस्यों के हितों के लिए काम करने,उन्हें बेहतर बैंकिंग सुविधाए कम ब्याज दरों पर ऋण,और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।साथ ही बैंक को मजबूत और पारदर्शी बनाने जैसे कि कृषक क्रेडिट कार्ड, अंश पूंजी पर ऋण,चेकबुक सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिश की जाएगी। इस मौके पर,जिला मंत्री दिलीप सिंह बघेल,दुर्गेश अग्रहरि,नागेंद्र यादव,घनश्याम गिरि,अमित सिंह,नागेन्द्र यादव,उपस्थित रहें।
