माहुल (आजमगढ़)।बीआरसी कार्यालय अहरौला पर मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु यादव और खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह के अध्यक्षता में शोक सभा कर 2 मिनट का मौन रखकर देवहट्टा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र यादव (50) खलिया मंझारी निवासी का बीते 26 दिसंबर को स्कूल से घर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी उनके निधन पर शिक्षकों ने शोक सभा कर मृत साथी के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की संघ के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु यादव ने कहा कि हमने सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक साथी को खो दिया है। हम संगठन की तरफ से जो भी सहयोग हो सकता है हम उस परिवार के साथ खड़े हैं। इस मौके पर प्राथमिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार यादव, सूरज लाल यादव, देवेंद्र यादव, राम नारायण गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह, पवन कुमार चौबे, रविकांत पांडेय, महादेव, राजू यादव, कृष्ण कुमार शुक्ला, स्वामीनाथ, राधेश्याम, आदि मौजूद रहे।।
