मुबारकपुर आजमगढ़ श्री विश्वकर्मा पूजन उत्सव एवं महापुरुषों की जयंती सहित शोक श्रद्धांजलि महा महासम्मेलन सोहनलाल वर्मा कार्यक्रम संयोजक की देखरेख में ईश्वर दयाल वर्मा की अध्यक्षता में पतरू राम विश्वकर्मा संचालन व्यवस्था में सिंहासनी वाटिका में बुधवार को आहुत किया गया। जिसमें आजमगढ़ एवं मऊ जनपद के सहित अन्य मंडलों के सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न मंदिरों के अध्यक्ष मंत्री को भगवान श्री जी के चित्र,अंग वस्त्र देकर आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया। सर्व प्रथम भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला जज अमर ज्योति श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा जी ने पुरे ब्रह्मांड बनाया और उनके अनुसार पर चलना चाहिए जो आज महा पुरूषों ने समाज को जोड़ने में एक गति आज उनको नमन करते हुए इनके बताएं हुए रास्ते पर चलने कि जरूरत है। इस अवसर पर श्यामा प्रसाद शर्मा,विकेन्द, मोनू नेता,डा जे आर विश्वकर्मा,शिव नारायण,महातम विश्वकर्मा, फारूक कवि,अमर नाथ विश्वकर्मा, शशि कान्त,विन्दू विश्वकर्मा लखनऊ,डा अखिलेश विश्वकर्मा, बृजेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे ।
