खबर का सार
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि संरक्षित गोवंश के लिए नेपियर घास की बुवाई करें, और बीमार पशुओं को अलग रखने एवं उनके इलाज की समुचित व्यवस्था कराई जाय, इसके अलावा गोबर गैस प्लांट को सक्रिय किया जाए, साथ ही साथ पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में भूषा और हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित कराये, इस दौरान जिलाधिकारी ने पशुओं को गुड़ और केला खिलाया ।
खबर विस्तार से
आजमगढ़ जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज यानी बुधवार को ग्राम पंचायत रसूलपुर स्थित गौशाला एवं नगर पंचायत माहुल स्थित खांजहांपुर कान्हा गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पशुओं को ठंड से बचाव हेतु तिरपाल की व्यवस्था पाई गई तथा साफ सफाई भी समुचित पाई गई। संरक्षित पशुओं के लिए हरे चारे की भी उपलब्धता पाई गई। जिलाधिकारी ने गौशाला मे संरक्षित पशुओं के लिए नेपियर घास की बुवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के नगर पंचायत माहुल स्थित खांजहांपुर कान्हा गौशाला मे साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी पाई गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत माहुल को बीमार पशुओं को अलग रखने एवं उनका समुचित इलाज पशु चिकित्सा अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गोबर गैस प्लांट निष्क्रीय पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने गोबर गैस प्लांट को सक्रिय करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पशुओं को गुड़ और केला खिलाया। उन्होंने पशुओं के लिए बनायी गयी नाद का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पशुओ के लिए पर्याप्त मात्रा मे भूसा एवं हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। गोवंशों के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी श्री संजीव ओझा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद आदि उपस्थित रहे।
