
माहुल (आजमगढ़)।स्थानीय नगर के निवासी और युवा बीजेपी नेता सुजीत जायसवाल आंसू ने बुधवार को अपने जन्मदिन पर ब्रह्मचारी हनुमान जी मन्दिर पर नगर के सिद्ध पीठ काली चौरा मन्दिर पर पौधारोपित कर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया। उसके बाद उन्होंने नगर के विभिन्न अस्पतालों में घूम घूम कर मरीजों में फल वितरित कर इनका कुशल क्षेम जाना।
सुजीत जायसवाल आंसू ने 25 पौधों को हर वर्ष संरक्षित करने का संकल्प लेते हुए कहा कि पेड़ पौधे मानव की प्राण आयु है और हम और हमारा पर्यावरण इन्हीं की बदौलत शुद्ध और संरक्षित रहता है। उन्होंने मरीजों में फल वितरित करते हुए ऐलान किया कि नगर के किसी भी अस्पताल में किसी भी मरीज या उसके तीमारदार को भोजन या खाने की समस्या होती है तो उसके लिए वे 24 घंटा तैयार हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु के साथ सुशांत सिंह गोपाल राजभर विकास अग्रहरि चंद्र प्रताप पाण्डेय लालमन यादव राज पाण्डेय सुमित पाण्डेय रमेश राजभर आदि रहे।।