
(लालगंज) आज़मगढ़ । स्थानीय तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता धर्म देव सिंह के निधन पर अधिवक्ताओं ने सोमवार को शोकसभा कर अपने को न्यायिक कार्य से विरत रखा। तहसील बार एसोसिएशन की वरिष्ठ समिति के चेयरमैन 90 वर्षीय धर्मदेव सिंह का रविवार को रामपुर (लहुआ कला) आवास पर निधन हो गया।निधन का समाचार सुनते ही काफी संख्या में अधिवक्ता उनके आवास पहुँच कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन व दी बार एसोसिएशन की बैठक में उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी तथा शोक में सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निश्चय किया गया।शोक सभा मे विंध्यवासिनी राय, रामसेवक यादव,हामिद अली,शीतला राय, सूर्यमणि यादव,सुधीर कुमार श्रीवास्तव,लल्ले मिश्रा,संतोष कुमार राय,पंचम चौहान,समर बहादुर सिंह धर्मेश पाठक, नगेन्द्र सिंह, प्रसिद्ध नरायन सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, राजनाथ यादव, ओमप्रकाश वर्मा, सुनीश कुमार श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।