
लालगंज (आज़मगढ़) राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव, आजमगढ़ के 20 छात्रों के समूह ने उद्योग ज्ञान के लिए मेसर्स एक्वासोल मिनरल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आजमगढ़ का विजिट किया। यह विजिट 27 मार्च 2025 को यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर सावेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया। भारतीय मानक ब्यूरो, लखनऊ द्वारा प्रायोजित इस विजिट के लिए छात्रों के समूह को संस्थान के निदेशक प्रोफेसर बिपिन कुमार त्रिपाठी ने प्रेरित किया और समय समय पर ऐसे अन्य भ्रमणों को कराने के लिए निर्देश दिए हैं। संस्थान के कुलसचिव डॉ अम्बरीष सिंह ने छात्रों के इस इंडस्ट्री विजिट के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस विजिट का उद्देश्य छात्रों को उद्योग की वास्तविक स्थिति से परिचित कराना और उन्हें व्यावसायिक ज्ञान प्रदान करना है। छात्रों ने कारखाने के विभिन्न विभागों का दौरा किया और उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त की। यह विजिट भारतीय मानक ब्यूरो, लखनऊ के सहयोग से आयोजित की गई।