
टीबी के बीस मरोजो को किया गया पोषण पोटली का वितरण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से लगाया गया जन आरोग्य मेला
किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का भी किया जा रहा है आयोजन
अतरौलिया आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अतरौलिया ब्लॉक परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ संतोष कुमार, स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ0 शिवाजी सिंह, एडीओ पंचायत जयप्रकाश सिंह द्वारा किया गया। मंगलवार और बुधवार को आयोजित दो दिवसीय मेले में विभिन्न सरकारी विभागों ने अपने स्टॉल लगाए,जिसमे बाल विकास परियोजना और स्वास्थ्य विभाग शामिल रहे। मेले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से जन आरोग्य मेला लगाया गया , जिसमें जांच और लोगों को दवाइयां का वितरण किया गया। किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 20 टीबी के मरीजों को पोषण पोटली का भी वितरण किया गया। विकास खंड अधिकारी संतोष कुमार ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इन स्टॉलों के माध्यम से आम नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सहायता प्रदान की जाएगी। इस मौके पर बीसीपीएम मीरा चौबे, डॉ अमरजीत यादव, सुरेश चंद्र पांडे, राजीव रंजन पांडे ,सोनू यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।