
आजमगढ़ नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन श्री हरिहर जी महाविद्यालय फरिहा निजामाबाद में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री लीलाधर यादव (प्राचार्य – श्री हरिहर जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय) जी ने अपने संबोधन में 23 मार्च के इस दिन के भारतीय इतिहास में महत्त्व के बारे में बताया कि कैसे इस दिन इन शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत को स्वतंत्रता की राह पर एक कदम और बढ़ाया था। भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव न केवल अपने समय के महान क्रांतिकारी थे, बल्कि आज भी भारत के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हुए हैं। शहीद दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षित विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान शिवांगी यादव, तृतीय स्थान प्रांशु चौधरी ने प्राप्त किया ।विशिष्ट अतिथि डॉ०कनक चौरसिया (विभागाध्यक्ष – श्री हरिहर जी महाविद्यालय) के द्वारा विजेता प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन माय भारत स्वयंसेवक बृजेश यादव ने किया।इस अवसर पर अविनाश यादव (निदेशक – हरिहर जी महाविद्यालय), श्री हरिहर जी इंटर कॉलेज के निदेशक दीपक यादव एवं अध्यापक शाहनवाज, अंकुर पटेल, राजेंद्र प्रजापति, सगुस्ता परवीन, प्रतिभा, किरन सरोज , संगीता यादव, अल्पना यादव , गूंजा चौरसिया, अखिलेश यादव, आकाश यादव , सोमेंद्र कुमार यादव (उप प्राचार्य – श्री हरिहर जी महाविद्यालय) आदि लोग उपस्थित रहे ।