
लालगंज (आज़मगढ़ ) समाजसेवी आत्रेय सिंह से प्रभावित होकर युवाओं ने धर्मस्थलों के साफ सफाई का बीड़ा उठाया है।युवा समाजसेवी आत्रेय सिंह निवासी ग्राम सरावां जो सोशल मीडिया के माध्यम से लालगंज आजमगढ़ क्षेत्र की विशेषता एवं समस्या दोनों को उजागर करते हैं अपने इंस्टाग्राम पेज हैप्पी इंसान के द्वारा डिजिटल क्रांति के इस दौर में लालगंज के युवाओं से संपर्क करने का उनका अनूठा तरीका है.इसी क्रम में उन्होंने क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों को साफ करने का प्रण लिया और इसकी शुरुआत शनिवार को माँ पाल्हमेश्वरी धाम से किया ।और क्षेत्र की जनता से भी इस आंदोलन में सम्मिलित होने का आवाहन किया और कहा जब साफ सफाई हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बनेगा तभी जाकर देश स्वच्छ होगा और ये सिर्फ शुरुआत है जो जनक्रांति बनने तक इसी तरह जारी रहेगी इस अवसर पर युवा साथी अनन्य सिंह,परितोष सिंह, प्रभात सरोज, उत्तम राय, श्रेयस राय, शिवा सिंह, सत्यम राय, अंकित सोनी, सौरभ पांडेय, अनिल यादव, रोहित यादव, मनीष सिंह, विकास राय अभिषेक दीक्षित, आर्यवीर सिंह, सिद्धार्थ गुप्ता एवं क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।