
लालगंज (आज़मगढ़ ) समाजवादी पार्टी विधानसभा लालगंज की मासिक बैठक शुक्रवार को पार्टी कार्यालय लालगंज पर विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन यादव की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए राजनरायन यादव ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी हर मुद्दे पर फेल है जनता आज मँहगाई की मार से परेशान है युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है प्रदेश की कानून व्यववस्था ध्वस्त है पार्टी के समाजवादी पार्टी 2027विधानसभा चुनाव की पूरी तैयारी कर रही है आज पीडीए के लोगो को जोड़ने के लिए गाॅव गाँव चौपाल लगा कर लोगो को जागरूक करने का काम हो रहा है मतदाता सूची मे नाम बढ़ाने के लिए सभी लोग लग जाए आज उत्तर की जनता राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव की तरफ आशा भरी निगाहो से देख रही है 2027मे समाजवादी पार्टी की सरकार कर्मठ जुझारु कार्यकर्ताओ के बल पर बनेगी बैठक को अरविन्द कुमार सरोज गोविन्दा गौतम आदि ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर राजेन्द्र यादव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुखराम यादव रम्मन यादव दीपक मौर्य अमित कननौजिया मनीष सिंह अमित राय आशीष कश्यप अनुपम कन्नोजिया गणेश मौर्य अजय राम नूर आलम विनोद यादव विजय यादव आलोक राजभर अमरजीत यादव साहबलाल यादव आदि लोग उपस्थित थे।