
माहुल(आजमगढ़)। क्षेत्र के केआरडी इण्टर कालेज पाकडपुर में शनिवार को सम्मान समारोह व बोर्ड के छात्र/छात्राओं के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा लालगंज के ज़िला उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख शकील अहमद रहे। अतिथियों के द्वारा स्कूल में बने आरो प्लांट का उद्घाटन किया गया। स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं व दहेज उन्मूलन पर नाटक प्रस्तुत कर समाज को जागरूक किया। बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को आशीर्वाद स्वरूप परीक्षा में सफलता के लिए सुझाव दिया व धैर्य के साथ परीक्षा में बैठने की सलाह दी क्षेत्र पंचायत से बने आरो प्लांट का उद्घाटन करते हुए। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शकील अहमद ने कहा शिक्षा बहुत ही मेहनत और धैर्य के साथ ग्रहण की जाती है और बिना शिक्षा के जीवन हर व्यक्ति का अधूरा जीवन है शिक्षा के बल पर ही बेटियों को बचाने का जो प्रयास है वह सफल होगा। बेटियां पढेगी तभी आगे बढ़ेगी तभी जाकर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का सपना साकार होगा। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक पुष्पेन्द्र यादव, अमित सिंह(रिंकू), प्रधानाचार्य ओमप्रकाश श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।।