
फूलपुर आजमगढ़ 31 अक्टूबर 2024 को वादिनी मुकदमा श्रीमती ममता पत्नी अंगद निवासी ग्राम कोल थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में रखा POCO MOBILE व 2000 रुपये चुरा लिया गया, उक्त के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 546/24 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 गौतम कुमार सरोज के द्वारा की जा रही थी विवेचना के दौरान यशवन्त पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम वजीराबाद थाना फूलपुर जनपद आजमगढ, एवं विकास पुत्र रामचन्दर निवासी ग्राम कोल थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया जिसके पास से एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन (पोको) बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी।
11 फरवरी 2025 को उ0नि0 गौतम कुमार सरोज मय हमराह द्वारा चेकिंग जरिए मुखबिर खास की सूचना से अभियुक्त यशवन्त पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम वजीराबाद थाना फूलपुर जनपद आजमगढ को दुर्वाषा गेट से दिनाक 11 फरवरी 2025 को समय 23.47 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया व गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।