
सड़को को किया वन वे, स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए रास्ता कराया खाली। प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ के बाद पुलिस रही सतर्क।
माहुल(आजमगढ़)। प्रयागराज संगम पर हुई भगदड़ की घटना के बाद जिले की पुलिस रेड एलर्ट पर रही। बुधवार सुबह से ही बुढ़नपुर अम्बारी मार्ग पर जगह जगह पुलिस ने बेरिकेटिंग लगा कर भारी वाहनों को रोक दिया और स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन ही सड़क पर चलने दिया। जिले की अहरौला पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के फुलवरिया अंडर पास और कौलगढ़ पुल के पास भोर में वैरियर लगा कर प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों पर पूरी तरह रोक लगा दिया और सड़क पर सिर्फ संगम से स्नान कर वापस आ रहे श्रद्धालुओं से भरे वाहनों को चलने दिया। पूरा दिन प्रयागराज जाने वाले वाहनों के जाने पर मनाही रही। किसी भी आपात स्थित में नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरणपाल सिंह अम्बारी से लेकर अहरौला तक चक्रमण करते रहे।।