
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया क्षेत्र की सबसे बड़ी आबादी वाले ग्राम सभा लोहरा ग्राम प्रधान शिखा व प्रधान प्रतिनिधि राज कपूर पूर्वांचल द्वारा नव वर्ष के अवसर पर आज बुधवार को अपने आवास पर सैकड़ो गरीब परिवारों को कंबल व साल वितरण किया । भीषण ठंड को देखते हुए ग्राम प्रधान शिखा के हाथों से बुजुर्ग महिलाओं निराश्रित व बेसहारा लोगों को शाल व कंबल वितरण किया गया। ठंड के मौसम में गरम साल व कंबल मिलते ही गरीब परिवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधान प्रतिनिधि राज कपूर पूर्वांचल ने बताया कि यह मेरा सौभाग्य है कि गरीबों की सेवा करने का अवसर लोगों ने हमे दिया है। प्रत्येक वर्ष अपने परिवार के साथ मिलकर अपने आर्थिक स्थिति के अनुसार गरीब परिवारों निराश्रित बेसहारा लोगों को कंबल वितरण करते हैं जिससे जहां लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिलती है वही अपने आप को भी काफी खुशी महसूस होती है । मेरे द्वारा यहां उपस्थित सैकड़ो बुजुर्ग महिला पुरूष लोगों को कंबल व साल का वितरण किया गया है जिससे लोगों के चेहरे पर खुशी है। इस मौके पर गांव के संभ्रांत लोग भी मौजूद रहे।