
माहुल(आजमगढ़)। 132 केवी/33 केवी फूलपुर से निर्गत पवई फीडर पर आरडीएस योजना के तहत जर्जर तार बदलने इंटरपोलिंग पोल लगाने के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी विद्युत उपकेंद्र माहुल के उप खंड अधिकारी महेश गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति हेतु माहुल और पवई में जर्जर तारों और खंभों को बदलने की प्रक्रिया चल रही जिसमें 28 दिसम्बर2024 से 03 जनवरी 2025 तक सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।