
अतरौलिया आजमगढ़ नगर पंचायत स्थित फिटनेस फैक्ट्री जिम का मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा संतोष यादव,फूलचंद यादव व राम चन्द्र जायसवाल ने सयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। नगर में इस जिम के खुल जाने से युवाओं में काफी उत्साह है। प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि नगर पंचायत में युवाओं के शरीर शौष्ठव और फिटनेस को देखते हुए बहुत ही सुसज्जित ढंग से इस जिम को खोला गया है। इसके लिए संचालक अर्जुन निषाद को बहुत-बहुत बधाई। जहां युवा वर्ग आकर अपने फिटनेस को मजबूती देंगे और यहां कुछ समय देकर अपने शरीर से स्वस्थ रहेंगे। फूलचंद यादव ने कहा कि नगर पंचायत में जिम खोलने का एक अच्छा आयोजन है जहां वैश्विक बीमारी के समय मे जिम का कारोबार स्वस्त होने के लिए बहुत अच्छा आयोजन है ।मुझे आशा और उम्मीद है कि इस इलाके के जितने भी नौजवान है वह स्वास्थ्य से कही न कही पीड़ित रहते है वह आकर इस जिम में शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ उठायेंगे, जिससे शरीर भी स्वस्थ रहेगी। संचालक अर्जुन निषाद ने सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं की सोच और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस नए जिम का उद्घाटन किया गया है जहां लोगों को फिटनेस व स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं दी जाएगी। इससे लोगों का स्वास्थ्य और बेहतर होगा। इस मौके पर आशीष सिंह ,संदीप सिंह, शिवचरण यादव, कॉमेडी स्टार शैलेंद्र गौड़,रंजीत यादव,सलमान, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे।