
अतरौलिया आजमगढ़ भगवान श्री राम की बारात अयोध्या से जनकपुर के लिए रवाना हुई है, जिसमें 14 दिन का मांगलिक कार्यक्रम होगा। भगवान राम की बारात आज अयोध्या से निकली है, जो 3 दिसंबर को विभिन्न मार्गो से होते हुए जनकपुर पहुंचेगी। भगवान श्री राम की बारात अयोध्या से जनकपुर के लिए रवाना हो कर निकली जिसमे सैकड़ो की संख्या में बराती रामलला के बारात में शामिल हुए। जिसमें अयोध्या ही नहीं भारत के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंचे हैं।. यहां गाजे-बाजे के साथ भगवान श्री सीताराम के स्वरुप भगवान श्री राम और माता सीता की प्रतिमा के साथ 51 तीर्थ स्थलों का पवित्र जल लेकर के राम बारात नेपाल जनकपुर के लिए रवाना हुई है जो आज मंगलवार शाम लगभग 6:00 बजे अतरौलिया स्थित पश्चिम पोखरा हनुमानगढ़ी पर पहुंची जहां पर रामसेवकों और भक्तों द्वारा राम बारात का जोरदार स्वागत किया गया, जहां लोगों ने पुष्प वर्षा करके राम बारातियों का जोरदार स्वागत किया, वहीं प्रसाद का भी वितरण किया गया। राम बारात को देखते ही रामसेवकों में उत्साह दिखा और जय श्री राम के नारे से पूरा वातावरण गूंज उठा। सुरक्षा की दृष्टि से थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह उप निरीक्षक संतोष यादव उप निरीक्षक उमेश सहित पुलिस बल मौजूद रही। एक रथ पर श्री राम लक्ष्मण की आदमकद प्रतिमा और दूसरे रथ पर स्वयं श्री राम और लक्ष्मण और तीसरे रथ पर भरत शत्रुघ्न विराजमान थे। इसी क्रम में कई गाड़ियों पर हनुमान मंदिर की प्रतिमा और झांकियां लगी रही। बाराती में श्रद्धालुओं पुजारी सहित माताएं बहने भी शामिल थी लगभग सैकड़ो की संख्या में बाराती आजमगढ़ की तरफ कूच कर दिए। इस अवसर पर श्री श्री महंत राजीव लोचन दास महाराज जी, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री प्रतिज्ञा पांडे, धर्मेंद्र निषाद उर्फ राजू, प्रदीप जायसवाल, काली चौरसिया, हरिश्चंद्र अग्रहरि, चिंतामणि गुप्ता, मनोज यादव श्याम बिहारी चौबे, सुनील तिवारी , राणा लाखन सिंह, दिलीप सिंह, रमेश सिंह रामू, राजेश सोनकर, राम रतन पांडे, रणजीत सिंह, दीपक सिंह, सुनील पांडे, चंद्रजीत तिवारी सतीश सिंह, अभिनेष कुमार मिश्रा उर्फ पिंटू, सुभाष निषाद, संतराम निषाद समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।