
अतरौलिया आजमगढ़ दिनांक 26.10.2024 को उप निरीक्षक उमेश चंद्र यादव, उप निरीक्षक संतोष कुमार व हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव द्वारा मु0 अ0 सं0 91/ 24 धारा 392/ 411 आईपीसी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ व मु0 अ0 सं0 42/24 धारा 392/ 411 भा0दं0वि0 थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ में वांछित चल रहे अभियुक्त मनोज नोना उर्फ गौतम पुत्र बड़कन्ने नोना ग्राम बालमपुर (पाठक का पूरा )थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर के घर मा0 न्यायालय सीजेएम आजमगढ़ व ए सीजेएम आजमगढ़ द्वारा जारी 82 सीआरपीसी के आदेश की प्रति अभियुक्त के घर के दरवाजे पर चस्पा कर एवं सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया एवं मुनादी कराई गई ।अभियुक्त मांह फरवरी 2024 से फरार चल रहा है।