
फरिहा आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के कुजियारी काली का चौरा बाजार के बगल बजरंग नगर कुजियारी में सटर का ताला तोड़कर एक टीना रिफाइन और सरफ साबुन लग फग पांच हजार रुपये नगद चोर चूरा ले गए दुकानदार जोगेन्दर यादव S/oजत्तन यादव ग्राम बुद्धसेनपुर बजरंग नगर कुजियारी बजार किराना स्टोर दूकान खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था बीती देर रात अज्ञात चोरों ने किराना स्टोर ताला तोड़ के उसमें रखा सब समान चुरा ले गए हैं पीड़ित दुकानदार जोगेंन्दर यादव सुबह 6 बजे कुछ लोग बताएं जोगेन्दर यादव से तो दुकान का ताला टूटा है मौके पर पहुंच कर देखकर सब समान गायब होने कि सूचना डायल 112 को दिया तो पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की जोगेन्दर यादव को तहरिर देने के लिए थाने पर लेकर कर चली गई निजामाबाद थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है चोरों का हौसला बुलंद है क्षेत्र के ज्यादातर गांवों में लोग रात भर जाग कर बिताते हैं निजामाबाद थाना काली चौरा बाजार में तीन दिन पहले गोमती का ताला की कुन्डी तोड़ कर चोरी हुई अभी तक चोर नहीं पकड़े गए आज रात में काली चौरा बाजार के बगल में बजरंग नगर कुजियारी किराना स्टोर का ताला तोड़कर की गई चोरी क्षेत्र मे पूरी दहसत बनी हुई है क्षेत्र में फत्तनपुर गांव निवासी लाबेदु गौड़ पुत्र चुन्नू गौड़ के घर पिछले महीने चोरों ने घर में सेघ काटकर सारा समान उठा ले गए थे जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन कर चली गई थी लेकिन पीड़ित परिवार पुलिस कि कार्यवाही से आहत होकर चोरों के डर से कुछ दिन बाद गांव से अपना पूरा परिवार लेकर दूसरे गांव में चला गया है जिसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है पीड़ित जोगेंन्द यादव यादव ने निजामाबाद थाने में दिया प्रार्थना पत्र दिया है थाना प्रभारी निजामाबाद हिरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना कि जानकारी मिलते ही निजामाबाद प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने दरोगा अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर के पीड़ित से प्रार्थना पत्र लेकर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा ।