
(ए०के० सिंह एवं सुभाष शास्त्री की रिपोर्ट)
वाराणसी भौकाली गाड़ी सवारों की बीएचयू के छात्रों ने दैहिक समीक्षा किया, बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर के सामने बिना नंबर प्लेट की फॉर्च्यूनर गाड़ी से भौकाल दिखाना कुछ लोगो को भारी पड़ गया, बिना नंबर की भाजपा का लोगो लगी गाड़ी से हूटर बजा कर मंदिर के सामने भौकाल में नचा रहे थे इस दौरान बीएचयू छात्रों ने इसका विरोध किया, विरोध करने से नाराज़ गाड़ी सवारों ने छात्रों को देख लेने की दी धमकी दिया, नाराज छात्रों ने इस के बाद भौकाली गाड़ी सवारों की जम कर दैहिक समीक्षा कर दी, इस दौरान मौके पर लंका इंस्पेक्टर पहुंच गये।