आजमगढ़ । वाराणसी में सी.बी.एस.सी द्वारा दिनांक आयोजित क्लस्टर गेम प्रतियोगिता में जे डॉन वास्को स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र अक्षय प्रताप सिंह ने जैवलिन खेल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रदेश एवं जिले का नाम रोशन किया l क्लस्टर 5 में उत्तर प्रदेश के साथ साथ बिहार एवं झारखंड राज्य के छात्रों ने भी प्रतिभाग कियाl छात्र के विद्यालय आने पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने छात्र की प्रशंसा की एवं बधाई दी l इस अवसर पर जे डॉन वास्को स्कूल के प्रबंधक राम प्रकाश राय ने अक्षय प्रताप सिंह को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही छात्र के साथ विद्यालय आये उनके पिता को बधाई दी l इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती असमा फ़हद ने छात्र को बधाई दी एवं उत्साह वर्धन किया l इस अवसर पर आलोक राय ,एम. पी. राय, शुभम शुक्ला,धीरेन्द्र पांडे ,ज्योति राय,तान्या सिंह ,अनुपमा श्रीवास्तव एवं विद्यालय के अन्य सभी सदस्यों ने छात्र को बधाई दी एवं आगामी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता हेतु शुभकामनायें दी l