
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भटौरा के पास रविवार की सुबह कार की टक्कर से ई रिक्शा सवार महिला की मौत हो गई। महिला का पुत्र और ई रिक्शा चालक घायल हो गए। घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस पकड़ने के लिए जा रहे थे। मुबारकपुर कस्बा के पुरा रानी मोहल्ला निवासनी 45 वर्ष नजरून निशा पत्नी शमशाद अपने पुत्र 20 वर्षीय पुत्र आरिफ के साथ वाराणसी जाने के लिए रविवार की सुबह घर से निकली थी। मुबारकपुर रोडवेज पहुंचने पर वाराणसी की बस जा चुकी थी। मां बेटे दोनों ई रिक्शा पकड़ कर सठियांव जा रहे थे, भटौरा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे थे, की सामने से आ रही कार ने ई रिक्शा को टक्कर मार दिया। जिससे ई रिक्शा पलट गया। उसमें बैठी महिला उसका बेटा और ई रिक्शा चालक घायल हो गए। सभी को सीएचसी पर लाया गया। डॉक्टर ने नजरून निशा को मृत घोषित कर दिया। महिला के बेटा और ई रिक्शा चालक को रेफर कर दिया। ई रिक्शा चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। महिला को तीन बेटी, दो बेटा हैं, पति बुनकर है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।