फूलपुर आजमगढ़ कस्बा और ग्रामीण इलाको में कड़ाके की ठंड से सोमवार को काफी राहत महसूस की गई।सुबह सात बजे तक तो घने कोहरे से धरती ढकी रही। इस बीच शीतलहर भी पड़ी। कुछ ही देर के बाद बादल और कोहरे छंट गए और सूरज निकल आए।दिन में 12 बजे तक असरदार धूप खिल उठी। तापमान भी सामान्य पर आ पहुंचा।एक पखवारे के बाद लोगों ने कड़ाके की ठंड से काफी राहत महसूस की।घरों में दुबके बुजुर्ग, महिलाएं,बच्चे सभी चहक उठे। कोई लॉन में आकर बैठा तो कुछ छतों पर धूप का आनंद लेते नजर आए।मौसम का करवट बदलने से सड़कों पर चहल- पहल बढ़ गई।सुबह तक बदन को कोट,जैकेट,स्वेटर,मफलर से ढककर रखने वाले लोग हाफ जैकेट में बाइक चलाते देखे गए। शाम चार बजे तक ठंड की तासीर कम रही।लोग यह कहते हुए सुने गए कि अब इधर ठंड से राहत मिलने लगेगी।अनुमान के तौर पर यह भी कहा गया कि मकर संक्रांति तक सूर्य के उत्तरायण होने के बाद अच्छी धूप निकलने लगेगी।मेजवा,बख्शपुर पूरा दुलार,जौमा,खुरासो,मनरा, जगदीशपुर,सुदनीपुर,फूलपुर देहात,मुंडावर वैसाडीह,डिघिया, दसमडा आदि स्थानों पर खिली धूप से जन जीवन सामान्य रहा।
