लालगंज (आजमगढ़ ) हमें आवश्यकता है, कुटुंब प्रबोधन की, सामाजिक समरसता की, पर्यावरण संरक्षण की,स्व का बोध की और नागरिक कर्तव्य की। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक दीनानाथ ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लालगंज पर प्रायोजित हिंदू सम्मेलन में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति और सनातन परंपरा को पुष्ट और मजबूत बनाने की आवश्यकता है। समाज का हर वर्ग अपना है। इस प्रकार का भाव जागृत करने की आवश्यकता है। हमारे घरों में अंबेडकर ,संत रविदास, सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद के चित्र लगने चाहिए।स्वधर्म और संस्कृति की मर्यादा हमें रखनी है। तभी समाज उन्नत करेगा। डॉक्टर अर्पणा सिंह प्रधानाचार्य ने कहा कि हिंदू संस्कृति समावेशी संस्कृति है। हमारा समाज आचरणशील हो। हमारी बहनें संस्कारवान बनें। इस बात की आवश्यकता है। धर्माचार्य आत्मानंद जी ने वेदांत दर्शन पर प्रकाश डाला और हिंदू समाज के संरक्षण और संवर्धन पर बल दिया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लालगंज तथा सरस्वती शिशु मंदिर हनुमानगढ़ी लालगंज की छात्राओं ने सरस और मनोहारी देश भक्ति गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया।इस अवसर पर विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, जिला प्रचारक आलोक , विभाग प्रमुख उमाशंकर मिश्र, आदर्श , सुशील ,चंदन मिश्र, राम नयन सिंह, सुग्रीव, जयशंकर सिंह,रामचंद्र राम,अरुण सिंह, योगेश सिंह, धर्म राज सिंह,किसन,शुभम, रोली आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर के आर सिंह ने तथा संचालन पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तिलखरा ने किया।
