बनारस से निजामाबाद दूध दही लेकर जा रही पिकअप फरीहा से निजामाबाद रोड पर पलट गई
फरिहा आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा से निजामाबाद वाले रोड पर किसान पेट्रोल पंप के सामने आज सवेरे करीब लगभग 7:00 बजे बनारस से दूध वा दही लेकर निजामाबाद डोड़ो पुर जा रही पिक अप स्टेयरिंग जाम होने व सामने से आ रही गाड़ी को बचाने में पलट गई। अमेठी सुल्तानपुर निवासी ड्राइवर शालू जिसकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष है को मामूली चोट आई है जान माल की हानि न होने से लोगों ने राहत की सांस ली है l
