फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर स्थित लोहिया पार्क में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।265 जोड़ों का विवाह पारंपरिक रीति-रिवाज के मध्य संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया।जोड़ों को आशीर्वाद देने के साथ ही उन्हें उपहार भी दिया।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ब्लाक फूलपुर,पवई,मिर्जापुर, अहरौला तहबरपुर से कुल 265 जोड़े शामिल थे।इस अवसर पर डीएम रविन्द्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के गरीब बच्चे और बच्चियों की शादी कराना है,जिससे वे अपने घर गृहस्थी की बेहतर शुरुआत कर सके।कहा कि आज भी बेटियों की शादी करना लोग बोझ समझते है।उन शादियों में होने वाले खर्चों के कारण लोग कर्ज में डूब जाते है।वर्तमान सरकार ने प्रदेश की गरीब बेटियों की शादी करने का बीड़ा उठाया और उसे पूरा कर रही है।पूर्व में जहां प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपया सरकार खर्च करती थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब प्रति जोड़ा खर्चा एक लाख रूपये कर दिया गया है।जिसमें साठ हजार रुपए खाते में भेज दिया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार,अभिनेत्री शबाना आजमी, ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने वर वधू को आशीर्वाद दिया।शबाना आजमी ने कहा कि जब तक औरत की बात नहीं सुनी जाएगी तब तक समाज आगे नहीं बढ़ेगा हमें एक दूसरे की इज्जत करना चाहिए शादी का सफर लंबा होता है।औरत को मर्द के बराबर का दर्जा मिलना चाहिए,कार्यक्रम में मशहूर गायक कलाकार शाह आलम सांवरिया ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किया।संचालन शाह आलम ने किया।इस अवसर पर बीडीओ इशरत रोमल,समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव, सीओ किरन पाल सिंह,कोतवाल सच्चिदानंद यादव सहित पुलिस बल तैनात थी।
