
आजमगढ़ । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में भोला सिंह सभागार शिक्षक सदन ब्रह्मस्थान में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ के द्वारा शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किए जाने, शिक्षकों के आर्थिक शोषण एवं उनके कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया हुआ था। बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि BSA Azamgarh को कई बार उनके कार्याल में व्याप्त भ्रष्टाचार और समस्याओं का निस्तारण नहीं होने का लिखित शिकायती पत्र दिया गया था, लेकिन BSA Azamgarh द्वारा न तो समस्याओं का निस्तारण किया गया है, और न ही शिक्षकों का आर्थिक शोषण बंद किया गया । पूरा BSA Azamgarh का कार्यालय भ्रष्टाचार में लिप्त है। जिससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला आजमगढ़ शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय और शोषण बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी परिस्थिति में किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय और शोषण नहीं होने दिया जाएगा। जिला मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि जिला आजमगढ़ के कतिपय खण्ड शिक्षा अधिकारी विभिन्न स्कूल के ग्रांट में प्रधानाध्यापकों से धन वसूली अभियान चला रहे हैं, और स्वयं ही फर्जी IGRS करवा कर ब्लैक मेल करके उनका शोषण कर रहे हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला आजमगढ़ के प्रतिनिधियों की बैठक में सर्वसम्मत निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा 11सूत्रीय समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ दिनांक 17.10.2025 से उनके जाफरपुर स्थित कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा। बैठक में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र यादव, श्रीमती मंजूलता राय, प्रियंका श्रीवास्तव,अनिल कुमार सिंह, अवधराज सिंह, राजेश सिंह, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, राकेश सिंह, वकील मौर्य, केदार नाथ वर्मा, मनोज कुमार सिंह,श्री शोभनाथ, हरिप्रसाद सिंह, जयशंकर सिंह, रामाशीष राय, यशवन्त सिंह पल्हनी, संतोष राय, हरेंद्र यादव, कंचन मौर्य, कृपाशंकर राय, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।