
(अतरौलिया) आजमगढ़ । सोमवार को ब्लॉक अतरौलिया के समस्त विद्यालयों में “हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में उपस्थित बच्चों एवं अध्यापकों ने सामूहिक रूप से शपथ ली। प्राथमिक विद्यालय छितौनी, उच्च प्राथमिक विद्यालय अगया, प्राथमिक विद्यालय बौड़रा लछिरामपुर, मटिया जपती माफी सहित कई विद्यालयों में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक अतरौलिया के राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष यशपाल सिंह, प्रधानाध्यापक हरेंद्र यादव, परमहंस, चंद्रशेखर मौर्य, विनोद पांडेय, राजनारायण पांडेय, कोषाध्यक्ष देवेंद्र दत्त दूबे, एआरपी अजीत पांडेय, आलोक पांडेय एवं पूर्व एआरपी देवेंद्र वर्मा सहित अनेक अध्यापकों ने सहयोग किया।
इस अवसर पर बच्चों ने संकल्प लेते हुए कहा कि “हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र निर्माण का आधार है।” ब्लॉक अध्यक्ष यशपाल सिंह ने बताया कि अतरौलिया ब्लॉक के 78 विद्यालयों सहित प्रदेश के 5 लाख विद्यालयों में इस अभियान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसका उद्देश्य शिक्षा के प्रति बच्चों में जागरूकता बढ़ाना और विद्यालय के प्रति स्वाभिमान की भावना विकसित करना है। प्रधान प्रतिनिधि नरसिग ने कहा कि इस शपथ के माध्यम से बच्चों में भेदभाव रहित शिक्षा का महत्व समझाने और प्रेरणादायी वातावरण बनाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में पूरे विद्यालय परिवार की सक्रिय भागीदारी रही। बच्चों व अध्यापकों ने शपथ लिया कि हम यह संकल्प लेते हैं कि हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है, और राष्ट्र निर्माण का आधार है।