
(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी के रूपये व अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, बता दें कि दिनांक 20-01-2025 को रमेश यादव ग्राम चक चरहा पोस्ट खुटौली, थाना कोतवाली फूलपुर, आजमगढ़ द्नारा लिखित दिया गया कि दिनांक 11-01-2025 को जब विद्याल पहुँचा तो पाया कि विद्यालय का 10/11 की रात में छत के रास्ते से विद्यालय के अन्दर दाखिल होकर अज्ञात चोरर साइंस लैब फिजिक्स लैब, केमेस्ट्री लैब,बायोलाजी लैब एवं रुम नं0 13,14 का दरवाजा का ताला तोड़कर कुल ऊषा कम्पनी का 45 सीलिंग फैन चोर चुरा ले गये, इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 35/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात के पंजीकृत है। विवेचना उ0नि0 ओमप्रकाश यादव के द्वारा की रही है। दिनांक 07-06-2025 को उ0नि0 उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह के द्वारा दाखिला एक किता फर्द बरामदगी चोरी का कुल 8400/- रुपया नगद व एक अदद नाजायज तंमचा .315 बोर वं 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व गिरफ्तारी 03 नफर अभियुक्त से सम्बन्धित थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 286/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट शादाब पुत्र मसरुर ग्राम धन्नीपुर बहाव थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 38 वर्ष के पंजीकृत है। विवेचना उ0नि0 श्री गौतम कुमार सरोज द्वारा की रही है । दिनाक 07-06-2025 को उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह के द्वारा जोखुगंज तिराहा से लगभग 200 मीटर पहले स्थित विद्युत डबल पोल के पास से अभियुक्त 1.शादाब पुत्र मसरुर ग्राम धन्नीपुर बहाव थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 2.विजय पाण्डेय पुत्र जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय ग्राम गहनी जगदीशपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 3.अम्बेडकर पुत्र महेन्द्र प्रसाद ग्राम धन्नीपुर बहाव थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को समय करीब 01.00 बजे रात्रि चोरी का कुल 8400/- रुपया नगद व एक अदद नाजायज तंमचा .315 बोर वं 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।