
(लालगंज) आज़मगढ़ । स्थानीय तहसील परिसर में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में वरिष्ठ अधिवक्ता को अपशब्द कहने पर हंगामा हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस रविन्द्र राजभर को ले कर पुलिस चौकी चली गयी। कुछ देर बाद उसे छोड़ देने की सूचना पर अधिवक्ता नगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कई अधिवक्ता चौकी पर पहुँच कर चौकी प्रभारी से छोड़े जाने के सन्दर्भ में पूछताछ करने लगे । जिस पर ऊक्त को पुनः चौकी पर बैठा लिया गया। जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार अस्थाना शुक्रवार को उपजिलाधिकारी न्यायालय में एक मुकदमें की पत्रावली देख रहे थे । रविन्द्र राजभर पुत्र राम बरन निवासी तरवा अपने को अधिवक्ता बता कर उलझ गया, हंगामा सुनकर कई अधिवक्ता मौके पर पहुँच गए । सूचना पर पहुची पुलिस रविन्द्र राजभर को मौके से ले कर पुलिस चौकी चली गयी। अशोक कुमार अस्थाना द्वारा देवगांव कोतवाली में लिखित सूचना दे दिया गया है। वैसे तहसील परिसर में बहुत ऐसे लोग है जो अधिवक्ता की भेषभूषा में घूमते रहते है । देखना है कि एसोसिएशन के द्वारा ऐसे लोगो के विरुद्ध कौन सी कार्यवाही होती है।