
आजमगढ़ । अहरौला पुलिस ने टेंपो में महिला का सामान चोरी करने वाली दो महिला चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बता दें कि 3 जून को सुमन पत्नी सर्वजीत राजभर ग्राम- भुरधरपुर थाना तहबरपुर जनपद- आजमगढ़ टैम्पो से अपने मायके अभयपुर से ससुराल जा रही थी कि टैम्पों में बैठी दो अज्ञात महिलाओं ने महिला का बैंग जिसमें गहना 01 सोने का हार, 10 सोने की मुरिया चोरी कर लिये, इस मामले में महिला ने अहरौला थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया । सोमवार को उ0नि0 उदय शंकर तिवारी हमराहियों के साथ रात्रिगस्त के दौरान फुलरिया तिराहा पर मौजूद थे कि सूचना मिली कि 1 व्यक्ति व 1 महिला के साथ सकतपुर पुलिया के पास खडे है जो चोरी करने के फिराक में है, तथा उनके पास कुछ चोरी का सामान भी है। इस सूचना पर उ0नि0 मय हमराह द्वारा सकतपुर पुलिया से 1 महिला व 1 पुरुष कलचन्द्र लोना पुत्र स्व0 चन्द्रभान लोना निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर, 2. कंचन लोना पत्नी मुकुलन्द्र लोना निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर को 01 हार पिली धातू व 10 गुरिया पिली धातू बरामद किया ।