
सपा बसपा कांग्रेस की बेचारे की हुई स्थिति, ईद मिलन समारोह में बोले ओमप्रकाश राजभर
माहुल(आजमगढ़)।अखिलेश यादव देश के सबसे बड़े मजलूम, कमजोर और लाचार नेता है। कांग्रेस और बसपा बेचारा बन के रह गई है। उक्त बाते क्षेत्र के मकदुमपुर गांव में सुभासपा के प्रदेश महासचिव मोo तारिक उर्फ मुन्नू के आवास पर रविवार देर शाम आयोजित ईद मिलन समारोह में उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कही।
समारोह को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आज अपनी मेहनत के दम पर प्रदेश की सत्ता की चाभी बनी हुई है। सपा बसपा और कांग्रेस की तरफ अब प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में कोई देखना नहीं चाहता। उन्होंने मोहम्मद साहब का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मुसलमान उनके सिद्धांतों को मान ले तो वह सर्व समाज का रहनुमा फिर से बन सकता है।ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि प्रदेश में 18प्रतिशत मुसलमान है और उन्होंने आठ प्रतिशत आबादी वाले अखिलेश यादव को सत्ता की कुर्सी पर बैठाया आज उसी की देन है कि मुसलमान दयनीय स्थिति में पहुंच चुका है। सपा बसपा और कांग्रेस को जम कर आड़े हाथों लेते हुए ओमप्रकाश ने कहा कि आज अखिलेश यादव की स्थिति देश के सबसे कमजोर नेता की हो गई है और सपा कांग्रेस अपने कुकर्मों की वजह से देश से विलुप्त हो रही।
इस अवसर पर सुभासपा युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, जिलाध्यक्ष मोहन राजभर रहमान खान, अबू जफर इम्तियाज अहमद आदि रहे।संचालन पूर्व विधायक डॉ हाफिज इरशाद ने और अध्यक्षता अबु बकर मौलवी ने किया। अंत में मो तारिक उर्फ मुन्नू ने सभी आगंतुकों का आभार प्रगट किया।
लोग बोले साहब पुलिस कर रही गांव वालों का उत्पीड़न, माहुल चौकी के पुलिस की कार्यप्रणाली की लोगों ने की जमकर शिकायत
ईद मिलन समारोह में मखदुमपुर गांव आए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से माहुल चौकी की पुलिस की कार्यप्रणाली की जमकर शिकायत हुई। पूर्व विधायक डॉ हाफिज इरशाद के साथ गांव के बच्चों ने मंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि माहुल पुलिस गाववालो का उत्पीड़न कर रही यहां तक कि बच्चे क्रिकेट वालीबॉल आदि खेलते है तो उन्हें पुलिस दौड़ा दौड़ा कर मारती है और खेल बंद करा देती है। कहा कि साहब पुलिस का उत्पीड़न बंद करा दीजिए। इस पर ओमप्रकाश राजभर ने गांव वालों को भरोसा दिलाया कि सुभासपा आप के साथ है डरने की जरूरत नहीं।।