
एक दूसरे के गले मिलकर लोगों ने दी बधाइयाँ
मौलाना मोहम्मद अब्दुल बारी नईमी आजमी पेश इमाम जामा मस्जिद की इकतेदा में अदा की गई ईद की नमाज
अतरौलिया आजमगढ़ सोमवार नगर पंचायत के जामा मस्जिद में सुबह 7:45 पर मौलाना मोहम्मद अब्दुल बारी नईमी आजमी पेश इमाम जामा मस्जिद की इकतेदा में ईद की नमाज अदा की गई । नगर पंचायत समेत आस पास के दर्जनों गांव के मुसलमान नमाज पढ़ने के लिए उपस्थित हुए । ईद की नमाज के वक्त ही सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव व ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने भी पहुंचकर मुस्लिम बंधुओं के गले मिलते हुए ईद की बधाई दी। सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव ने कहा कि आज मस्जिद के पास मुस्लिम बन्धुओ को व उनके प्रिय बच्चों को ईद की बधाई भी दे रहे हैं और साथ ही साथ शुभकामना भी दे रहे हैं कि आने वाले दिनों में वह सुखी औए समृद्ध रहे, और देश की एकता औऱ अखंडता को बनाए रखने के लिए एक साथ खड़े रहे। ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब का देश जहां हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सारे लोग मिल करके जंगे आजादी की लड़ाई से लेकर के देश के निर्माण में सबका बहुत बड़ा योगदान रहा है। आधुनिक भारत में एपीजे अब्दुल कलाम ने मिसाइल बनाई उसमें भी देश के निर्माण में इन भाइयों का बहुत बड़ा योगदान रहा। ईद के इस महत्वपूर्ण अवसर पर हम उनको बधाई देते हैं और जहां ईद पर हम उनके घर जाकर सेवई खाते हैं वही मुस्लिम बंधु होली पर हमारे घर आकर गुझीया खाते हैं,भारत यही सभ्यता और संस्कृति का देश है, यही बना रहे इस पर किसी की नजर ना लगे। मस्जिद के इमाम मौलाना मो0 अब्दुल बारी नईमी ने नमाजियों को संबोधित करते हुए कहा कि रमजान उल मुबारक के सदके में हमें ईद उल फितर मिली है ,ईद उल फितर इस्लाम के अहम तरीन त्योहारों में से एक है, जो रमजान के खत्म होने की एक निशानी है। ईद उल फितर इनाम और इकराम का दिन होता है ,अल्लाह ताला अपने बंदों से बहुत खुश होता है ,ईदगाहों और मस्जिदों से नमाज पढ़ने के बाद नमाजी इस हाल में अपने घरों को वापस होते है ,कि उनके ऊपर कोई गुनाह नहीं होता है। मौलाना अब्दुल बारी नईमी ने देश परदेश में अमन और शांति की दुआ मांगी । हालांकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से मस्जिद के बाहर पुलिस प्रशासन की निगरानी रही और बड़े ही ऐहतराम औऱ शांतिपूर्ण तरीके से पूरे क्षेत्र की मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई।