
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा और ग्रामीण इलाको में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया गया।सुबह सभी ईदगाहों और मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा कर अमन-चैन और सुख-समृद्धि की दुआ मांगी। एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।ईद पर्व पर क्षेत्र के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में मुस्लिम बंधुओ ने नमाज अदा की।इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम रहे। ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दिया। ईद पर जहां बड़े एक दूसरे को मुबारकबाद दिए वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी एक दूसरे के गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी।ईद पर्व को लेकर कस्बा में सुरक्षा के व्यापक इंतेज़ाम किए गए थे।कोतवाली क्षेत्र के मेजवां, चमावा,जगदीशपुर,मुंडवार ऊदपुर खुरासो, लाहिडीह, अम्बारी दसमड़ा, बक्शपुर, जौमा आदि स्थानों पर ईद का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया।फूलपुर मिर्च मंडी ईदगाह में एसडीएम सुरेंद्र त्रिपाठी,कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद,महाप्रधान हाजी रिज़वान खान ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।