
मुबारकपुर आजमगढ़ स्थानीय कस्बे में स्थित बोहरा समाज के लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को पूरारानी स्थिति मोहम्मदी मस्जिद मे ईद का पर्व मनाया गया ईद कि नमाज जनाब मुल्ला कायद जौहर शाकीर साहब ने प्रातः 6.00 बजे के करीब पढ़ाई। नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर लोगों ने सभी को मुबारकबाद दी जबकि बच्चों सहित लोगों मे काफी उत्साह देखने को मिला।
एक पारंपरिक एकता की मिसाल कायम करने वाले ने बोहरा समाज का मस्जिद कस्बा के बीचोबीच पूरा रानी मे स्थित है उसी मस्जिद में नमाज अदा की गई नमाज अदा करने के बाद लोग विभिन्न प्रकार के नए-नए परिधान धारण कर सेवई के व्यंजनों का लुप्त उठाया और एक दूसरे को सेवइयां खिलाकर उन्हें मुबारकबाद दी। जनाब मुल्ला कायद जौहर शाकीर साहब ने बोहरा धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन त.उ.स.के आपसी भाईचारे और वतन से मोहब्बत के पैगाम को सुनाया और देश मे अमन शान्ति के लिए दुवाये मागी। इस अवसर पर बोहरा समाज के सिक्रेटरी नसीम अख्तर उर्फ होजैफा भाई, मुस्तफा,एम अहमद अली,अली असगर,हसन अख्तर,एम बदरूल जमाली, जैनुद्दीन, आमिर आदि लोग उपस्थित थे।