
माहुल (आजमगढ़) स्थानीय नगर और आसपास के ग्रामीण इलाके में मुस्लिम बंधुओं द्वारा अलविदा जुमा की नमाज शुक्रवार को अकीदत के साथ अता की गई। इस अवसर पर मस्जिदों के आसपास सतर्कता की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा।स्थानीय नगर में कुल 11 मस्जिदों में नमाज अदा हुई।इस अवसर पर थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह,चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह,सबइंस्पेक्टर रंजन कुमार साव के साथ ही साथ पुलिस और पीएसी बल तैनात रहा।।