
पवई (आज़मगढ़ ) फूलपुर तहसील के ओरिल के बलुआ गांव में गुरुवार की शाम अज्ञात कारणों से आग लग गयी । आग लगने से लगभग 2 दर्जन घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी । सूचना मिलने पर एसडीएम फूलपुर और तहसीलदार मौके पर पहुच गए । अहरौला ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत ओरिल के बलुआ में गुरुवार की शाम अज्ञात कारणों से शाम लगभग 7 बजे आग लग गयी। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण आग को काबू करने में लगे रहे। लेकिन आग ने दर्जनों घरों को अपनी आगोश में ले लिया। गांव के मिठाई, रविन्द्र, महेंद्र पारस रामफेर, हरिराम आदि दर्जनों लोगों की गृहस्थी राख हो गयी। देर रात तक ग्रामीण आग बुझाने में लगे रहे। सूचना पर एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी तहसीलदार फूलपुर के साथ ही मौके पर पहुँच गए। फूलपुर तहसील में अग्निशमन केंद्र ने होने के कारण क्षेत्र में लगने वाली आग को काबू करने के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। गुरुवार की शाम ओरिल में लगी आग से ग्रामीणों के साथ भी यही हुआ। ग्रामीण आग बुझाने में लगे रहे और अपने आशियाने को जलते हुए देखते रहे। अपनी जलती हुई गृहस्थी को देख हर तरफ चीत्कार मची हुई थी।