
माहुल(आजमगढ़)। उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित सेवा सुरक्षा सुशासन कार्यक्रम में अहरौला ब्लॉक सभागार में मुख्य अतिथि रामबृक्ष राजभर भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्पित मौर्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना,किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना,मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह,पशुपालन विभाग द्वारा 50प्रतिशत सब्सिडी,बकरी पालन आदि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के कार्यक्रम में जानकारी दी गई। कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट किया गया। उसके बाद सरकार की योजनाओं का बखान किया और कहा कि देश व प्रदेश की सरकार जरूरतमंदों को योजनाओं के माध्यम से लाभ दिये जाने का काम किया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरजानंद तिवारी ने सरकार की कई योजनाओं के बारे में विस्तार से लाभार्थियों को बताया और आने वाली योजनाओं के बारे में भी बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार ने किया कार्यक्रम मे आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। और सभी को योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर अमित श्रीवास्तव,राजेन्द्र पाण्डेय, प्रशान्त उपाध्याय, विवेक सोनकर, सर्वेश तिवारी, अमन अग्रहरि, राजन चौहान, प्रेम सागर मोदनवाल, अरविंद श्रीवास्तव, एडिओ आईएसबी,वीर बहादुर यादव, एडीओ एजी शैलेंद्र द्विवेदी, सीडीपीओ मोहम्मद जुनेद, अरविंद शर्मा आदि रहे।।