
हीट वेव के नियंत्रण हेतु एक वार्ड के 6 बेड किया गया संरक्षित
ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया स्थित अमर शहीद राजा जय लाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में ओपीडी में बढ़ रही लगातार मरीजों की संख्या को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट है। बता दे कि तापमान बढ़ने के साथ ही हीट वेव की आशंका भी बढ़ने लगी है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है। गर्मी में लोगों को ज्यादा पानी पीने समेत अन्य तरल पदार्थ अधिक लेने की सलाह दी गई है। होली बाद मौसम में भी तेजी से बदलाव हुआ है और तापमान में बढ़ोतरी हुई है। आने वाले समय में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। हीटवेव से लोगों की सेहत को नुकसान पहुंच सकता है और शारीरिक रूप से कमजोर लोगों की मृत्यु तक की आशंका है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने लोगों को हीट वेव से बचाव के लिए एडवाइजरी की गई है। चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ.यस के ध्रुव ने बताया कि गर्मी से बचाव करें, हीट वेव-लू को लेकर जागरूक रहें। जरूरत पड़े तभी घर से बाहर निकले, बाहर निकलते समय फुल बाजू के कपड़े पहने व सर को पूरी तरह से ढक कर रखें। हीट स्ट्रोक, हीट रैश, हीट क्रैम्प होने पर कमजोरी, चक्कर आना, सिरदर्द, उबकाई, पसीना आना, मूर्छा आदि को पहचानें और चिकित्सीय सलाह लें। खाना कम खाएं और लिक्विड फ्रूट का सेवन करें, चिकित्सालय में हीट वेव के नियंत्रण हेतु एक वार्ड के 6 बेड संरक्षित किए गए हैं, इस वार्ड में समस्त तैयारी है जिसमें आयुष पैक, ओआरएस, वार्ड में एसी लगा है। हीट वेव के मानक के अनुसार सारी तैयारी पूरी कर ली गई है ओपीडी में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है चिकित्सकों द्वारा लगातार मरीज को देखा जा रहा है। चिकित्सालय में मरीजों के लिए स्वच्छ व ठंडा पेयजल की व्यवस्था की गई है। मरीज के भोजन की व्यवस्था भी की गई है।