
माहुल (आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को जर्जर सड़क को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। मोलनापुर गाँव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अयूब खान के नेतृत्व में सड़क को गड्ढा मुक्त कराने को जमकर विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों का कहना था कि आठ साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क बनाई गई थी कई वर्षों से सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि चलने लायक नहीं है ग्रामीणों का कहना है अब सड़क लोकनिर्माण विभाग में हस्तांतरित हो चुकी है प्रधान अयूब खान सहित कई ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री जनसुनवाई व लोक निर्माण विभाग में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई बताते चलें अहरौला माहुल स्टेट हाइवे से मोलनापुर गाँव को जोड़ने वाली सड़क पांच वर्षों से जर्जर हो चुकी है जिसपर चलना मुश्किल हो रहा है कई बार शिकायत के बाद भी गढ्डा मुक्त नहीं हुई। ख़ास कर स्कूली बच्चे हर रोज सड़क के गड्ढों में गिरते हैं ग्रामीणों ने सड़क की जल्द से जल्द गढ्डा मुक्त कराने की मांग की है। इस मौके पर प्रधान अयूब खान, मु.आसिम, बबलू, शकील खान, जमशेद खान, अब्दुल रहमान,मुहसिर, शारिका,फजलू, एहतशाम, मु.राशिद, आदि मौजूद रहे।।