
माहुल (आजमगढ़) अहरौला विकास खण्ड अंतर्गत केदारपुर गाँव की राजभर बस्ती में हाल ही में लगी भीषण आग से पूरी बस्ती जलकर राख हो गई थी। इस त्रासदी के बाद से ही विभिन्न सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों द्वारा पीड़ितों की मदद की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को अंबेडकरनगर जिले के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक, समाजवादी पार्टी के महासचिव राम अचल राजभर ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए वस्त्र वितरित किए। इस राहत अभियान के दौरान अंबेडकरनगर, मऊ, जौनपुर और आजमगढ़ जिलों से कई राजभर समाज के नेता भी उपस्थित रहे। समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ जिला अध्यक्ष हवलदार यादव समेत कई अन्य नेता भी राहत कार्य में शामिल हुए। इस मौके पर सूर्यकुमार यादव, राम पलट गुप्ता, इंद्रेश कुमार यादव, जयप्रकाश यादव (फौजी) और वकील साहब भी मौजूद रहे। स्थानीय निवासियों ने की मदद की सराहना चिया। ग्रामीणों ने विधायक राम अचल राजभर द्वारा की गई सहायता की सराहना की और प्रशासन से भी उचित मुआवजा व पुनर्वास की मांग की। मौके पर पहुंचे नेताओं ने भी जिला प्रशासन से मांग की कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत पहुंचाई जाए।
सरकार से की सहायता की मांग
नेताओं ने इस हादसे को लेकर सरकार से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता, आवास और अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। वहीं, राहत कार्यों में जुटे स्थानीय संगठनों और समाजसेवियों ने भी अपनी ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।